दोस्तों एडसेंस एक ऐड नेटवर्क है | ये आज कल बहुत ज्यादा पॉपुलर है लोगों के बीच जो पैसा कामना चाहते हैं |
असल में होता ये है की ये कंपनी Advertisers का प्रोडक्ट ऑनलाइन बिकवाने के लिए ऐड लेती है और देती हैं publishers को | यहाँ पर Advertisers वो लोग हैं जो इंटरनेट पर अपने डिजिटल या फिर फिजिकल प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं | और पब्लिशर्स होते हैं हम आप जैसे लोग जो उनका ऐड अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर लगाते हैं | जब लोग हमारे वेबसाइट या चैनल पर आते हैं और एड्स को देखते हैं | तब advertisers और publishers दोनों का फायदा होता है | और इस तरीके से ये पूरा प्रोसेस चलता है |
यह कमपनी बिलकुल भरोसेमंद है | आप इस पर यकीं कर सकते हैं और आप इसे ज्वाइन कर सकते हैं |
जब आप के अकाउंट पर 100 डॉलर हो जाते हैं | तब ये कंपनी आपके बैंक अकाउंट में पैसा दे देती है |
गूगल एडसेंस से पैसा कैसे कमाएं ?
एडसेंस के एड्स बहुत तरीके के होते हैं और इसे बहुत जगह इस्तेमाल किया जाता है |
जैसे की यूट्यूब पर वेबसाइट पर और एंड्राइड एप्प्स जो आप इस्तेमाल करते हैं उसमे भी अक्सर इसी का प्रयोग होता है पैसा कमाने के लिए |
गूगल एडसेंस से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं | वो सब में आपको नीचे बताने वाला हूँ |
ध्यान से पढ़ें
गूगल एडसेंस क्या है ?
=> पहला तरीका है यूट्यूब पर गूगल एडसेंस का ऐड लगाकर पैसा कमा सकते हैं |
1 – आपको पहले यूट्यूब पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा | जीमेल अकाउंट से लॉगिन करके आप बना सकते हैं |
2 – आपको फिर रेगुलर वीडियो डालनी होगी यूट्यूब पर |
3 – जब आप यूट्यूब की शर्त पूरी कर लेते है
4 – तब आप गूगल एडसेंस की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बना लें |
5 – उसके बाद अपने यूट्यूब चैनल को अपने गूगल एडसेंस के अकाउंट से कनेक्ट कर लें |
6 – अब आप एडसेंस से पैसा कामना स्टार्ट कर देंगे |
7 – जब भी कोई हमारे यूट्यूब चैनल पर आकर हमारी वीडियो देखेगा |
फिर वो एड्स देखेगा तो उन एड्स की जो कीमत होगी उसका
55% publishers को मिल जाएगा और इसी तरीके से लोग YouTube से पैसा कमाते हैं |
=> दूसरा तरीका है अपनी वेबसाइट बनाकर आप एडसेंस से पैसा कमा सकते हैं |
1. सबसे पहले आप वेबसाइट सीखें | Website kaise banate hain | वेबसाइट कैसे बनाई जाती है |
2. उसके बाद रेगुलर कंटेंट वेबसइट पर डालें |
3. जब बढ़िया तरीके से विजिटर आपके वेबसाइट पर आने लगें |
4. तब आप गूगल एडसेंस की वेबसाइट पर जाकर एक कोड वह जेनेरेट करके अपनी वेबसाइट पर लगा लें |
5. जब आपकी वेबसाइट approve हो जाएगी | तब आपको अपने ऐड का कोड लगाना होगा अपनी वेबसाइट में |
6. अब आप पैसे कमाने को तैयार हैं |
तीसरा तरीका है खुद का एंड्राइड एप्प बनाकर आप ऐड लगाकर पैसे कमा सकते हैं
यह भी पढ़ें
MARKETING
Full website kaise banate hain
HOW TO MAKE MONEY ONLINE
Affiliate marketing se kamane ka poora tarika
Dailymotion se paisa kamana seekhe
Online paisa kamane ke kuch tarike
SEO
Seo kya hai Full Information In Hindi
Blog post kaise rank kaise karein
अंतिम महत्त्वपूर्ण शब्द
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो Facebook पर शेयर करना ना भूले और WhatsApp बगैरा पर भी शेयर कर सकते हैं | पर शेयर करना ना भूलें ताकि सबको पता चलता है ओनलाइन पैसा कमाने का सही तरीका क्या है तो यह हमारे भारत देश के लिए अच्छा है | क्योंकि आजकल नौकरी वगैरह मिलना मुश्किल हो रही है और लोग गलत मार्ग पर जा रहे हैं | पर मैं चाहता हूं कि सब को बिल्कुल सही मार्ग बताया जाए और सब को बिल्कुल सही तरीके बताए जाएं जिससे वह घर बैठे अमीर बन सकते हैं | और अपनी जिंदगी काट सकते हैं मजे में |
दोस्तों हमारा Facebook पेज लाइक करना मत भूलिएगा क्योंकि वहां पर भी हमारा यही प्रयास है कि हम आप की मदद करें हर तरीके से |
धन्यवाद