If you want to learn everything about domain name then you are at right place. Domain name kya hai aur kaise kharidte hain full information.
आज मैं आपको बताने वाला हूँ की ये डोमेन क्या होता है | और इसका क्या जरुरी इस्तेमाल होता है वेबसाइट बनाने में |
दोस्तों डोमेन मतलब होता है वेबसाइट का नाम | अब जैसे की मेरी वेबसाइट का नाम है Hinditechpro.com |
इसका मतलब है की मेरा डोमेन भी यही है |
डोमेन का इस्तेमाल बस इतना होता है की आपको वेबसाइट की दुनिया में एक वेबसाइट का मालिक बना दिया जाता है |
डोमेन नाम क्या है? Domain name kya hai full detail in Hindi
दोस्तों डोमेन नेम का भी मतलब होता है आपके वेबसाइट का नाम | मतलब कि जो आप वेबसाइट खरीदना चाहते हैं उसका नाम | डोमेन नेम सिर्फ कुछ बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा ही खरीदा जा सकता है
जैसे कि
Godaddy.com
Namecheap.com
क्योंकि इन बड़ी-बड़ी कंपनियों का Icann के साथ जुड़ाव होता है जो आपको डोमेन नेम व्यवस्थित करके देते हैं.
TLD Domain Name kya hai
यह उस प्रकार के डोमेन नेम है जो आपको ज्यादातर गूगल के पहले पेज पर देखने को मिलेंगे. अगर आपको ऐसा कंटेंट लिखना है जो आप चाहते हैं कि पूरी दुनिया तक पहुंचे तो आपको नीचे दिए गए domain name extension मैं से ही कोई एक खरीदना होगा. इन सभी प्रकार के डोमेन नेम का बहुत बड़ा योगदान है गूगल में रैंक होने में. ऐसी वेबसाइटों को गूगल ज्यादा अहमियत देता है और इनके लिखे कंटेंट पर ज्यादा ध्यान देता है.
- .com
- .org
- .net
- gov
- .edu
- .shop
- .name
- .biz
- .info
यह सभी डोमेन नेम थोड़े महंगे होते हैं. परंतु इनका काम भी बड़ा होता है और आपको इन सभी डोमेन नेम में बहुत तरीके के फायदे मिलते हैं जो और कहीं नहीं मिलते. अगर आप खुद की कंपनी भी खड़ा करना चाहते हैं तो आपको इनमें से कोई एक डोमेन नेम जरूर चुनना होगा वरना लोग भी आपके ऊपर भरोसा नहीं करेंगे. लोग भी इन्हीं डोमेन नेम पर भरोसा करते हैं.
Country wise Domain Name kya hai
यह सभी उस प्रकार के डोमेन नेम है जो हर एक देश के लिए उसके मुताबिक व्यवस्थित किया गया है. जैसे कि अगर आप इंडिया के लिए कंटेंट लिख रहे हैं और चाहते हैं कि सिर्फ भारत के लोग ही आपके लिखे लेख को पढ़ें तो आप .in नाम का डोमेन नेम ले सकते हैं और उस पर काम शुरू कर सकते हैं. गूगल भी आजकल ऐसे डोमेन नेम को ज्यादा बढ़ावा दे रहा है ताकि लोग बिल्कुल सही से सही चीज गूगल तो प्राप्त कर सकें/
- us = United States
- jp = Japan
- .in = ndia
- .ch = Switzerland
- .cn = China
- .ru = Russia
- .br = Brazil
इन डोमेन नेम की खासियत यह भी है कि यह सस्ते हैं. सस्ता होने के साथ-साथ आपको वह सभी प्रकार का फायदा देते हैं जो आपको महंगे वाले डोमेन नेम में मिलता है.
डोमेन नेम कैसे खरीदते हैं ?
- आपको पहले सोच लेना होगा अपने वेबसाइट का नाम
- फिर आपको Godaddy.com पर साइन इन करना होगा |
- फिर आपको वहां सर्च करना होगा आपका सोचा हुआ नाम जो आप चाहते हैं |
- अगर वह नाम आपको मिल जाए तब तो बहुत बढ़िया पर अगर आपको ना मिले तो आपको फिर से कोई दूसरा नाम सोचकर सर्च करना होगा |
- और वहां पर एक और खासियत आपको मिलेगी कि आपको वहां नीचे कई ऑप्शन दिखाया जाएगा |
- मतलब की ऐसे डोमेन नेम दिखाए जाएंगे जो आपके सोचे हुए नाम से मेल खाएगा | अगर आपको इनमे से कोई पसंद आता है तो आप वह भी खरीद सकते हैं |
- डोमेन नेम सेलेक्ट करने के बाद आपको Add to Cart वाला आप्शन दबाना होगा |
- उसके बाद आपके सामने पेमेंट करने वाला ऑप्शन आएगा | तो आपको वहां पर पेमेंट कर देनी है |
- इस तरीके से आप के नाम पर आपका डोमेन नेम रजिस्टर हो जाएगा | और उसके बाद आपको एक होस्टिंग लेनी होगी |
यह भी पढ़ें
MARKETING
Full website kaise banate hain
HOW TO MAKE MONEY ONLINE
Affiliate marketing se kamane ka poora tarika
Dailymotion se paisa kamana seekhe
Online paisa kamane ke kuch tarike
SEO
Seo kya hai Full Information In Hindi
Blog post kaise rank kaise karein
Hindi jankari
Mobile number port kaise karen मोबाइल पोर्ट कैसे करें
Cheap and best phone under 10000 Rs
अंतिम महत्त्वपूर्ण शब्द
आपने आज इस पोस्ट में सीखा की डोमेन क्या होता है | और इसे खरीदते कैसे हैं |
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो Facebook पर शेयर करना ना भूले और WhatsApp बगैरा पर भी शेयर कर सकते हैं |
Our social handles