मुफ्त वेबसाइट कैसे बनाते हैं | Muft website kaise banaye

Learn to make website for free in HIndi. Muft website kaise banaye full information.

अगर आपको ऑनलाइन पैसा कमाना है तो वेबसाइट बनाना एक आधारभूत बात है। क्योंकि ऑनलाइन फील्ड में आपकी पहचान आपकी वेबसाइट ही करवाती है।

वेबसाइट आप दो चीजों के लिए बना सकते हैं।

पहली है अपने आप को प्रदर्शित करना और अपना हुनर दुनिया के सामने लाना जिससे आपको ऑनलाइन काम मिल सके।

दूसरा है कि आप ऐसी वेबसाइट बनाएं जहां पर लोगों के मनोरंजन अथवा मनोरंजन की सामग्री आपके द्वारा प्रस्तुत की जाए और वहां पर आप हमें ज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकें।

दोनों ही तरीके लाभदायक है अगर आप ऑनलाइन फील्ड में अपनी एक पहचान बनाना चाहते हैं और खूब पैसा कमाना चाहते हैं तो। अब बात यह आती है कि वेबसाइट बनती कैसे है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि वेबसाइट आप दोनों तरीके से बना सकते हैं एक है मुफ्त में और दूसरा है पैसा देकर। अगर आप खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हैं पैसा लगा कर तो आपको शुरुआत में महीने का खर्चा चार से पांच हज़ार का खर्चा आएगा।

परंतु आप शुरुआत में मुफ्त में वेबसाइट बनाकर भी काम चला सकते हैं। वही तरीका मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूं कि किस प्रकार बिना पैसा लगाए शुरुआत में आप एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं।

 

मुफ्त में वेबसाइट बनाने का तरीका- Muft website kaise banaye

मुफ्त में वेबसाइट बनाना काफी आसान है क्योंकि आजकल ऑनलाइन इतने सारे प्लेटफॉर्म बन चुके हैं जहां पर कंपनी आपको खुद मौका देती है कि आप अपने वेबसाइट मुफ्त में आकर बनाएं और पैसा कमाए। इससे उनका भी फायदा होता है और आपका तो फायदा होता ही है क्योंकि आपके पैसे बचते हैं। उनका फायदा यह होता है कि उन तक ज्यादा से ज्यादा लोग मुफ्त में पहुंच रहे हैं।

इसी बात का आपको फायदा उठाना है और यह ऐसी कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर अपनी खुद की वेबसाइट बनानी है मुफ्त में। और जब आपके पास अच्छे खासे लोग आपकी वेबसाइट पर आने लगे और आपको पैसे भी मिलने लगे तब आप अपने वेबसाइट को फ्री से हटाकर खुद का बना लेना चाहिए।

1. ब्लॉगर पर अपनी मुफ्त वेबसाइट बनाएं – Muft website kaise banaye on blogger

Blogger.com पर आप अपनी खुद की एक मुफ्त वेबसाइट बना सकते हैं | और ऐड लगाकर पैसे भी कमा सकते हैं |

ये कैसे करना है मैं सब आपको नीचे बताने जा रहा हूँ |

  1. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है  blogger.com
  2. और उसके बाद अपने जीमेल अकाउंट से साइन इन कर लेना है |
  3. फिर आपको यहाँ पर आपको न्यू ब्लॉग पर क्लिक करके नया ब्लॉग बना लेना है |
  4. जब आप यहाँ पर अपना वेबसाइट का नाम डालेंगे तो वो दिखाएगा अवेलेबल है या नहीं |
  5. जब मनपसंद नाम आपको मिल जाए तब आपको क्रिएट कर लेना है |
  6. क्रिएट कर लेने के बाद आपको नई पोस्ट पर क्लिक करके | नया पोस्ट लिखना आरम्भ कर सकते हैं |
  7. कुछ दिनों बाद आपका कंटेंट लोगों तक पहुंचने लगेगा अगर अच्छा हुआ तो |
  8. उसके बाद आपको गूगल एडसेंस से approval लेनी होगी |
  9. और फिर आप ऐड लगाकर पैसे कमा सकते हैं |

ब्लॉगर उनके लिए अच्छा है जो अभी नए हैं और कुछ सीखना चाहते हैं |

लेकिन मैं आपको साफ़ साफ़ एक बात बता देना चाहता हूँ की यहाँ पर आपकी कमाई काम होगी एक बढ़िया वेबसइट के मुकाबले |

मेरे कहने का अर्थ है की अगर इतनी ही मेहनत आप अपनी खरीदी हुई वेबसाइट पर करते तो आप ज्यादा कामयाब होते हैं | मुफ्त वेबसाइट की तुलना में |

2. खुद की वेबसाइट मुफ्त में खरीदें – Muft website kaise banaye aur kharidein

 

आपको अगर मुफ्त वेबसाइट बनानी है | तो आपको एक वेबसाइट Freenom.com  पर जाना होगा | और वहां जाकर रजिस्टर करवाना होगा | फिर आप वहां से एक उसी का डोमेन खरीद सकते हैं बिल्कुल मुफ्त |

जैसे कि नॉर्मल आपको डोमेन देखने को मिलते होंगे .com, .in or .net

लेकिन इस वेबसाइट पर आपको सिर्फ डॉट tk या अन्य 2 शब्दों वाली वेबसाइट या डोमिन मिलेगा | जिसका सिर्फ इतना इस्तेमाल होगा कि आप लोगों को अपना पोर्टफोलिओ दिखा सकते हैं | और  सिर्फ उन लोगों को दिखा सकते हैं जो आप से जुड़े हुए हैं | बाकी यह उस हद तक लोगों द्वारा विश्वसनीय नहीं होती क्योंकि लोग डॉट कॉम जैसी वेबसाइट पर भरोसा करते हैं ना कि ऐसी वेबसाइट पर जो डॉट कॉम से अलग हो |

इसका यही नुकसान है और साथ ही साथ यह वेबसाइट आपको सिर्फ 1 साल के लिए ही मिलेगी |

उसके बाद आपको पैसे देने होंगे लगभग ₹500 के बराबर |

इस तरीके से आपकी वेबसाइट बन सकते हैं मुफ्त में |

 

वेबसाइट कैसे खरीदें जो बढ़िया हो

दोस्तों अब जो मैं तरीका बताने जा रहा हूं | वह एक बेहतरीन तरीका है एक बढ़िया वेबसाइट बनाने का | परंतु इसमें आपके पैसे बहुत लग जाएंगे | मैं आपको इसमें सब बताने वाला हूं क्योंकि मेरे को अच्छा खासा तजुर्बा है वेबसाइट बनाने का | और मैं आपको यहां पर कोई भी फालतू कुछ नहीं बताऊंगा | और सिर्फ वही बात बताऊंगा जो आपके लिए जरूरी है | और आपको जान लेनी चाहिए यह बातें वेबसाइट बनाने के लिए |

Website kaise banate hain | वेबसाइट कैसे बनाई जाती है |

 

यह भी पढ़ें –

Brand name kaise banaye

Digital marketing kya hai

Full website kaise banate hain

HOW TO MAKE MONEY ONLINE

Youtube se paisa kese kamaye

Affiliate marketing se kamane ka poora tarika

Dailymotion se paisa kamana seekhe

Online paisa kamane ke kuch tarike

SEO

Seo kya hai Full Information In Hindi

Blog post kaise rank kaise karein

Hindi jankari 

Hosting kya hoti hai

Domain name kya hota hai

एडसेंस क्या है 

Mobile number port kaise karen मोबाइल पोर्ट कैसे करें

Cheap and best phone under 10000 Rs

 

अंतिम महत्त्वपूर्ण शब्द

आज के जमाने में वेबसाइट बनाना काफी आसान है परंतु उसको बड़ा करना बहुत मुश्किल. मेरे कहने का मतलब यह है कि वेबसाइट तो हर कोई बना लेता है परंतु उसके अंदर ऐसा कंटेंट लिखना जो लोगों को काम आए ऐसा बहुत कम लोग कर पाते हैं. यह भी देखा गया है कि लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आते हैं परंतु वेबसाइट बनाने के चक्कर में पैसा लगाते हैं और खाली हाथ वापस लौट जाते हो. इसलिए मैं आपको पहले ही सचेत करना चाहूंगा कि ऑनलाइन फील्ड में वेबसाइट बनाने तभी आए जब आपको यह विश्वास हो या आपके पास कुछ ऐसी सामग्री है जो औरों से अलग है और लोगों के मदद करने लायक है.

वेबसाइट बनाकर पैसा कमाने का यही एक मूल मंत्र है.

आप ज्यादा दिन तक ऑनलाइन फील्ड में नहीं टिक पाएंगे अगर आपके पास सही समाद्री नहीं है तो . अगर आपके लेखन की शैली कमजोर है तो भी आपको यहां पर सफलता नहीं मिलेगी क्योंकि लोग आपके वेबसाइट पर ज्यादा रुकेंगे नहीं और यह गूगल को संदेश देगा कि आपके वेबसाइट पर सही कंटेंट नहीं है इसलिए लोग यहां समय नहीं बिता रहे जिससे कारण आपको कोई फायदा नहीं होगा अंत में .

Our social handles

Facebook page

Youtube channel

4 thoughts on “मुफ्त वेबसाइट कैसे बनाते हैं | Muft website kaise banaye”

    • Bilkul palak ji. We will post all the things like common questions and to their answers regarding the hostings and domain in future. You have to just stay up to date with our blog. You will get everything here

      Reply
  1. नमस्ते सर,
    मुझे अपनी 5 साल की जिंदगी का अनुभव हैं क्योंकि इन 5 वर्षों में मेने जिंदगी से सिखा हैं, इसमें आपका भी सहयोग रहा हैं। आपसे प्रेरित होकर मैने भी एक वेबसाइट बनाई हैं। जिस पर मैं अपनी जिंदगी के कुछ पलो को लिखकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहा हूं।

    Reply

Leave a Comment