एक ऐसी मुद्रा जिसे न तो किसी ने आज तक छुआ है, ना ही असल में देखा है। लेकिन इसकी कीमत और लोकप्रियता में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। हम बात कर रहे हैं बिटकॉइन की जिसकी वर्तमान में एक की कीमत ₹34 लाख से भी अधिक है।
अब आप समझ जाइए, अगर एक बिटकॉइन आपके पास है या आपने कमा लिया है तो आप लखपति बन जाएंगे। इससे पहले की आप भी इसमें पैसा निवेश करने के बारे में सोचें, यह पोस्ट पूरा जरूर पढ़ें।
इस लेख में आपको इस वर्चुअल करेंसी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जैसे की बिटकॉइन क्या है, कैसे खरीदें, इसके फायदे और इसके इतिहास।
बिटकॉइन क्या है?
Bitcoin मुद्रा का एक प्रकार है जो पूरी तरह से वर्चुअल है। यही कारण है कि नोट या सिक्कों के तौर पर इस मुद्रा को न तो छुआ जा सकता है और ना ही इस मुद्रा का लेनदेन किया जा सकता है।
बिटकॉइन को सामान्यतः एक क्रिप्टोकरंसी, डिजिटल करेंसी, वर्चुअल करेंसी के तौर पर जाना जाता है। जिसका लेनदेन online होता है अतः हम इसे कैश का ऑनलाइन वर्जन भी कह सकते है।
मुद्रा का यह प्रकार इसलिए भी खास है,
- क्योंकि इसमें किसी Middlemen की जरूरत नहीं होती।
- आप डायरेक्टली किसी से बिटकॉइन ले सकते हैं और बेच सकते हैं।
आपके द्वारा खरीदी & बिक्री की इस प्रक्रिया में न तो कोई बैंक और ना ही सरकार हस्तक्षेप कर सकती है।
बिटकॉइन का उपयोग
आजकल अनेक स्थानों पर बिटकॉइन एक पेमेंट मेथड के तौर पर इस्तेमाल हो रही है आप इसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग करने, होटल्स बुकिंग करने तथा स्टॉक्स खरीदने इत्यादि अनेक कार्यों हेतु कर सकते हैं।
चूंकि भारत सरकार Bitcoin को पूरी तरह से लीगल करेंसी नहीं मानती। और इसके इस्तेमाल के लिए लोगों को जागरुक करती रहती है, इस वजह से सामान्यतः पैसों के लेनदेन के लिए आज भी इसका उपयोग कम ही होता है।
हालांकि वर्तमान में भारत में बिटकॉइन खरीदना पूरी तरह लीगल है।
बिटकॉइन कैसे काम करता है?
Basically, Bitcoin नाम की यह मुद्रा computer file के तौर पर आपके कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन इत्यादि गैजेट में एक डिजिटल वॉलेट के तौर पर स्टोर होती है।
और वॉलेट में मौजूद इस मुद्रा को कभी भी owner Sell कर सकता है। और अपने वॉलेट में मुद्रा पाने के लिए बिटकॉइन खरीद सकता है।
बिटकॉइन के माध्यम से आपके द्वारा किया गये प्रत्येक लेनदेन का रिकॉर्ड पब्लिक लिस्ट में होता है जिसे blockchain भी कहा जाता है।
1 Bitcoin वॉलेट में दो Keys होती हैं पब्लिक Key और प्राइवेट Key ये दोनों ही चीजें एक साथ काम करती हैं। जिससे एक यूजर digitally लेनदेन कर पाता है और उसके पास authorization (प्राधिकार) का प्रूफ होता है।
बिटकॉइन कैसे खरीदें?
आप मुख्यतः बिटकॉइन को 3 तरह से कमा/प्राप्त कर सकते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं।
पैसों से खरीदें
अगर आप बिटकॉइन में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो इसे खरीदने का पहला तरीका यह है कि आप real money के जरिए बिटकॉइन खरीद सकते हैं।
•इस कार्य के लिए सबसे पहले आपको एक local Seller को ढूंढना होगा जो Cash को स्वीकार करता हो।
•फिर आपको बिटकॉइन की जितनी मात्रा खरीदनी है, वह अमाउंट सेलेक्ट कर आर्डर Place करें।
•सैलर से अकाउंट नंबर प्राप्त करें।
•अब सेलर के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें।
•फिर आपके द्वारा की गई पेमेंट के लिए रिसीव को अपलोड करें।
•और अब अपने वॉलेट में बिटकॉइन Receive करें।
सामान बेचें, और बिटकॉइन कमाए
दूसरा तरीका यह है कि अगर आपकी खुद की कोई ई-कॉमर्स साइट है या आप कोई प्रोडक्ट बेचते हैं तो आप लोगों को Bitcoin में payment करने की सुविधा दे सकते हैं। जिनके पास बिटकॉइन उपलब्ध होगा वे भी आपको Pay कर सकते हैं और आप बिटकॉइन कमा सकते हैं।
टास्क पूरा करके
कई सारी कंपनी या एप्स मार्केट मे आपको किसी टास्क को पूरा करने के बदले बिटकॉइन कमाने का मौका देती हैं। तो आप इस तरह दूसरों के लिए काम करके भी अपनी सेवाएं देकर बिटकॉइन Earn सकते हैं
आज बिटकॉइन इतने लोकप्रिय क्यों है? यह इतने उपयोगी कैसे हैं?
दोस्तों आज कई ऐसी चीजें हैं, जिनकी कीमत किसी भी Currency से कहीं ज्यादा है
जैसे कि सोना, डायमंड इत्यादि
इसी तरह बिटकॉइन मुद्रा की भी लोगों के बीच उपयोगिता बढ़ती जा रही है।
इसकी लगातार वैल्यू बढ़ती जा रही है, जिसके पॉपुलर होने का एक मुख्य कारण यह है कि लोग आज प्रोडक्ट एवं सेवाओं की बिक्री में लेनदेन के लिए बिटकॉइन एक्सचेंज करना पसंद कर रहे हैं।
बिटकॉइन की कमियां?
जहां एक तरफ पिछले कुछ सालों में बिटकॉइन की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। और इन्वेस्टर मुद्रा में आज पैसा निवेश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस मुद्रा की कुछ कमियां भी हैं जो निम्नलिखित है।
1. दाम में परिवर्तन| यह एक वर्चुअल करेंसी है जिसका दाम कभी भी कम या बढ़ता रहता है।
अतः इस मुद्रा में पैसा लगाना हमेशा ही जोखिम भरा माना जाता है।
2. भले ही माना जाता है ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की वजह से बिटकॉइन पूरी तरह Safe है।
लेकिन इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी सुरक्षित नहीं होता।
जरा सी लापरवाही होने पर हैकर्स के लिए बिटकॉइन वॉलेट को खाली करने में समय नहीं लगता।
3. सामान्यतः बैंक से पैसा गायब होने पर हुए फ्रॉड की शिकायत हम बैंक से कर सकते हैं।
लेकिन चूंकि इसमें कोई Middle Men मनहीं होता
अगर आपके साथ धोखाधड़ी होती है तो इसका जिम्मेदार कोई नहीं होगा।
बिटकॉइन किसने बनाया? इसका इतिहास
वर्तमान समय में पूरा दुनिया में प्रसिद्ध इस मुद्रा को Satoshi Nakamoto द्वारा बनाया गया है।
हालंकि यह अभी तक भी साफ नहीं हुआ है कि यह संतोषी Nakamoto कोई व्यक्ति है या फिर कोई ग्रुप| साल 2008 में इसी नाम के साथ इस क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत की गई और अगले ही वर्ष 2009 में सार्वजनिक रूप से इस मुद्रा के लेनदेन शुरू किया गया।
वहीं इतिहास में पीछे मुड़कर देखें तो
इस मुद्रा के लेनदेन की शुरुआत साल 2010 में Laszlo नामक एक प्रोग्रामर ने की थी। जिसने $25 के पिज़्ज़ा के लिए कंपनी को 10,000 बिटकॉइन का ऑफर दिया था
यह भी पढ़ें
Full website kaise banate hain
Affiliate marketing se kamane ka poora tarika
Dailymotion se paisa kamana seekhe
Online paisa kamane ke kuch tarike
Seo kya hai Full Information In Hindi
Blog post kaise rank kaise karein
Mobile number port kaise karen मोबाइल पोर्ट कैसे करें
निष्कर्ष
तो साथियों इस लेख में आपने बिटकॉइन क्या है? इसके उपयोग और इस virtual मुद्रा से जुड़ी अन्य जानकारियां हासिल की! हमें आशा है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा और आप इसे दोस्तों के बीच शेयर जरूर करेंगे।