दोस्तों आज हम सीखने जा रहे हैं कि ब्लॉगिंग क्या होती है और किस तरीके से हम ब्लॉगिंग करके लाखों रुपए ऑनलाइन कमा सकते हैं . Blogging in hindi full guide for you.
Blogging in hindi full step by step guide to make money online
We are going to learn about blogging in hindi in full details.
Blogging kya hai in hindi
सबसे पहले यह समझते हैं कि ब्लॉगिंग होती क्या है. दोस्तों जिस प्रकार आप डायरी लिखते हैं और उसमें आप अपने रोजमर्रा के हालातों को लिखते हैं और भी तरह तरह की चीजें लिखते हैं बस उसी प्रकार ब्लॉगिंग भी समझ लीजिए होती है. यहां पर आपको अपना एक वेबसाइट बनाना होता है और उसके बाद आपको पोस्ट लिखना पड़ता है . वह किसी भी चीज के ऊपर हो सकता है . मान लीजिए आपको खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है और आप तरह-तरह की रेसिपी बनाकर ट्राई करते रहते हैं तो बस आप उसी को ब्लॉक के रूप में लिख सकते हैं और दुनिया तक पहुंचा सकते हैं . और इसी के लिए आपको तरह तरह के मौके मिलते हैं वेबसाइट के द्वारा पैसे कमाने के लिए.
Marketing Articles
Full website kaise banate hain
How to do Free blogging in hindi ( Beginner level )
शुरुआत में आप फ्री में ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप शुरुआत में बिना कोई पैसा दिए अपना ब्लॉग लिख सकते हैं. अगर फायदे की बात करें तो फ्री में फायदा यह है कि आपका कोई पैसा नहीं लग रहा और आपको तजुर्बा भी मिल रहा है. जो भी लोग इस क्षेत्र में आए हैं उन्होंने कम से कम 1 साल फ्री ब्लॉगिंग करी है और उसके बाद ही उन्होंने पैसा लगाकर कोई वेबसाइट खरीदी है या आगे काम बढ़ाया है .
अगर हम नुकसान की बात करें तो नुकसान यह होता है कि फ्री वाले प्लेटफॉर्म आपको पूरी आजादी नहीं देते. मैं आपको तरह-तरह की बंदिशों में बांधकर रखते हैं और आपको मजबूर करते हैं कि आप पैसा देकर उनके अच्छे प्लान को खरीदें.
Free blogging platform
- WordPress (www.wordpress.org)
- Wix (www.wix.com)
- Weebly (www.weebly.com)
- Medium (www.medium.com)
- Ghost (www.ghost.org)
- Blogger (www.blogger.com)
- Tumblr (www.tumblr.com)
- Joomla (www.joomla.org)
HOW TO MAKE MONEY ONLINE
Affiliate marketing se kamane ka poora tarika
Dailymotion se paisa kamana seekhe
Online paisa kamane ke kuch tarike
Professional blogging in hindi ( Expert level )
अगर आप पैसे देकर वेबसाइट बनाते हैं और खुद का डोमिन और खुद का होस्टिंग खरीदते हैं तो इसमें आपको बहुत सारे फायदे हैं. सबसे पहला फायदा तो यह कि आपको किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ता आप खुद अपनी वेबसाइट संभाल सकते हैं और मनचाहा मोड़ दे सकते हैं. इसमें आपको हर प्रकार की छूट मिलती है .
आप पूरी की पूरी अपनी वेबसाइट को अपने मनचाहे तरीके से डिजाइन कर सकते हैं और लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं . जो सबसे बड़ा फायदा होता है वह यह है कि आप गूगल में रैंक बड़े आराम से कर पाते हैं. जवाब पैसे देकर खुद की वेबसाइट बनाते हैं तो आपको हर तरीके की आजादी मिलती है कि आप वह सब चीजें कर सकें जो गूगल में रैंक होने के लिए आवश्यक है . यह चीज फ्री में नहीं होती क्योंकि फ्री वाले प्लेटफॉर्म नहीं चाहते कि आप उसी में अच्छा खासा रैंक करवा कर पैसा निकालें और कभी पैसा दे ना .
Articles on SEO
Seo kya hai ? Full Information
Blog post kaise rank kaise karein
If you have any doubt regarding anything then you can ask freely in comment section. We will reply you for sure.
Our social handles
Hi,
sir aap ne bahut accha aur useful post share keya hai
aap ka har ek post accha aur usme puri jankari hote hai
thanx sir
Keep visiting our website for more information
Nice post sir