Hitachi 1 ton split ac 5 star
Brand – Hitachi
Appliance type – RAC/ split AC
Star – 5 STAR ( more star more saving )
Model / year – RSFS512HCEA/2019
Cooling capacity 100% – 3516.00w
Cooling capacity 50% – 1758.00w
Electricity consumption – 586.00 units per year ( 1600 hours )
Compressor type – Variable speed
Heat pump – No
Market prize – above 35000 ( 1 ton )
पूरे विश्व में गर्मी जिस प्रकार बढ़ती जा रही है , लोगों में बेचैनी और चिंता को भी बढ़ा रही है। वजह है प्रदूषण का बढ़ना और पृथ्वी पर ताप की वृद्धि होना , जिसके कारण गर्मी प्रत्येक वर्ष बढ़ती जा रही है , ऐसे में लोग गर्मी आते ही पंखे का सहारा छोड़कर – कूलर ( cooler ) और ए.सी ( AC) को अपनाते हैं .
गर्मी में कूलर और ए.सी का व्यापार बड़े ही जोर – शोर से चलता है ढेर सारी कंपनियां अपने सामान को एक दूसरे से अच्छा बताती है। इसमें एक ग्राहक को यह चयन करने में दिक्कत आती है कि , वह कौन सा प्रोडक्ट और कंपनी को अपनाएं जो उसके बजट और उसके सुविधा के अनुकूल हो।
आज हम HITACHI कंपनी केसी 1 TON 5 STAR के बारे में बात करेंगे –
हिताची कंपनी जापानी टेक्नोलॉजी पर काम करता है , जापानी टेक्नोलॉजी विश्व भर में विख्यात है। यह किसी भी प्रोडक्ट में जापानी टेक्नोलॉजी का होना यह दर्शाता है कि वह अन्य प्रोडक्ट से बिल्कुल विपरीत है , उनसे उत्तम क्वालिटी का है। जापानी टेक्नोलॉजी का कोई सानी नहीं है इसमें सर्वोत्कृष्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है।
बिजली की खपत Less Electricity consumption –
अमूमन ए.सी अधिक बिजली खपत करते हैं , जिसके कारण लोगों में एक चिंता अवश्य रहती है कि उनका महीने का बिल उनकी सामर्थ से बाहर न जाए। इसलिए वह एसी का इस्तेमाल तो करते हैं किंतु डर – डर के। ऐसे में हिताची कंपनी और अन्य कंपनियों ने बिजली को बचाने और कम खपत करने को दर्शाने के लिए स्टार का अंकन अपने प्रोडक्ट पर किया है।
जहां 1 स्टार अधिक बिजली खर्च करता है वही 5 स्टार बिजली की खपत कम करता है।
स्टेबलाइजर की जरूरत –
वैसे तो आजकल एसी स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं होती है , किंतु अगर आपके यहां लाइट आती- जाती है और वोल्टेज का उतार-चढ़ाव होता है तो , अपने किसी भी प्रोडक्ट की सुरक्षा के लिए स्टेबलाइजर को अवश्य लगाएं। ए.सी के लिए स्टेबलाइजर लगाना उसकी सुरक्षा की गारंटी है।
अतः कुछ पैसों के कारण आप स्टेबलाइजर को नजरअंदाज ना करें तो ज्यादा बेहतर होगा।
अन्य खर्चा EXTRA CHARGE –
- फाइव स्टार एसी का इंस्टॉलेशन मुफ्त में किया जाता है
- इसके साथ 3 मीटर की वायर और फिटिंग पाइप भी दिया जाता है जो 3 मीटर का होता है
- इससे अधिक लगने पर उसका एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा
- आउटडोर यूनिट का स्टैंड के लिए पैसे एक्स्ट्रा लगेंगे यह आप स्वयं भी खरीद सकते हैं।
- एक्स्ट्रा वायर , एक्स्ट्रा पाइप और वेस्टेज पानी को निकालने वाला पाइप यह सभी एक्स्ट्रा चार्ज में शामिल है
- इसके अलावा आपको स्टेबलाइजर का प्रबंध करना पड़ता है।
Hitachi CUSTOMER CARE Helpline
+ 91 7971414848
+ 91 7567884848
customercare@jci-hitachi.com
AC गारंटी वारंटी –
हिताची कंपनी के अन्य AC प्रोडक्ट के अनुसार ही इस एसी की गारंटी है।
Our social handles