इस लेख में हम समझेंगे IMPS क्या है, कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसके क्या क्या फायदे है, पूरी जानकारी इस आर्टिकल में लेकर आएं है।
एक दौर था जब एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में काफी इंतजार करना पड़ता था। लेकिन आज दौर है तत्काल पैसे ट्रांसफर करने का, और इसी दिशा में साल 2010 में भारत में IMPS नामक एक पेमेंट सिस्टम लांच किया गया।
जिसकी सहायता से एक व्यक्ति हफ्ते के किसी भी दिन, किसी भी समय पैसे ट्रांसफर कर सकता है।
IMPS क्या है? कैसे काम करता है? Importance of IMPS in Hindi
Imps का संक्षिप्त नाम Immediate Payment Service है। Imps भारतीय बैंकों द्वारा Money Tranfer के लिए दी जाने वाली सरल और सुलभ सुविधा है।
जिसके माध्यम से ऑनलाइन देशभर में किसी के भी खाते में पैसा तुरंत ट्रांसफर किया जा सकता है।
वर्ष 2010 में Imps की शुरुआत एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत की गई थी, जिसमें भारत के चार बैंक शामिल थे।
लेकिन वर्तमान में imps सेवा 150 से अधिक बैंकों द्वारा दी जाती है।
तत्काल पैसे भेजने हो तो imps एक तीव्र तरीका है।
आपकी जानकारी हेतु बता दें आज हम जिस UPI के माध्यम से फास्ट लेन देन कर रहे हैं। वह भी आईएमपीएस प्लेटफार्म पर ही बनाया हुआ है। चलिए जानते हैं
Imps कैसे इस्तेमाल करें?
आइएमपीएस का इस्तेमाल करने के दो तरीके हैं
•नेट बैंकिंग
• मोबाइल बैंकिंग
अगर आपके बैंक खाते में नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध हैं, तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर Imps के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने नेट बैंकिंग यूजरनेम & पासवर्ड के साथ बैंक की ऑफिशियल Net banking portal पर लॉगिन करें।
- अब Fund transfer के विकल्प पर जाएं,
- और beneficiary का अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, account type और contact details डालें
- अब कुछ मिनटों का इंतजार करें बैंक के beneficiary की डिटेल्स को चेक करके वेरीफाई करेगा।
- इस प्रक्रिया में 30 मिनट तक का समय लग सकता है,
- बैंक डीटेल्स Add होने के बाद फिर से Fund Transfer के टैब पर जाएं।
- अब बेनिफिशियरी को सेलेक्ट करें, जिसे आप पैसा भेजना चाहते है।
- बेनेफिशरी की डिटेल्स को अच्छे से चेक करने के बाद Amount टाइप करें।
- अब Send बटन पर क्लिक करते ही IMPS के माध्यम से सफलतापूर्वक उस खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
मोबाइल बैंकिंग को इस्तेमाल करने का तरीका?
- IMPS की सेवा का अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने बैंक की ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करना होगा।
- App डाउनलोड करने के बाद लॉगिन करें।
- पैसे ट्रांसफर करने के लिए beneficiary की डिटेल्स को ऐड करें।
- बेनिफिशियरी डीटेल्स Add होने के पश्चात पैसे ट्रांसफर करने के लिए fund transfer ऑप्शन पर जाएं।
- उसके बाद IMPS ऑप्शन पर क्लिक करें, अब यहां से बेनेफिशरी का मोबाइल नंबर, अमाउंट और mmID डालें।
Note:-
mmid 7 अंको की एक संख्या होती है, जो बैंक द्वारा IMPS के जरिए fund Receive करने के लिए दी जाती है।
उपरोक्त जानकारी एंटर करने के बाद इस पेमेंट को ऑथेंटिकेट करने के लिए सेट किए गए MPin को दर्ज करना होगा
इतना करते ही Fund ट्रांसफर हो जाएगा, और आपकी स्क्रीन पर आपको ट्रांजैक्शन नंबर भी show हो जाएगा। जिसके जरिए आप आवश्यकता पड़ने पर पेमेंट की डिटेल चेक कर सकते हैं।
Imps से पैसा कैसे Receive करें?
आईएमपीएस के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल से आपके खाते में फंड ट्रांसफर कर रहा है। तो पैसे प्राप्त करने के लिए mobile number और बैंक द्वारा दी गई MMID पैसा भेजने वाले व्यक्ति को देनी होती है।
लेकिन अगर वह व्यक्ति नेट बैंकिंग का उपयोग कर रहा है तो ऐसी स्थिति में आपको अपना अकाउंट नंबर, IFS कोड, इत्यादि जानकारी देनी होती है ताकि वह आपको एक बेनिफिशियरी के तौर पर Add कर सके।
IMPS की खूबियां?
2010 में आइएमपीएस को लॉन्च करने के बाद इसने भारतीय बैंकिंग प्रणाली में लेनदेन को और अधिक फास्ट और बेहतर बना दिया है, इसकी कुछ खूबियां निम्नलिखित हैं। यह पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए तीव्र, सुरक्षित और आसान माध्यम है, आप जरूरत पड़ने पर एक क्लिक में किसी के भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
यह मोबाइल और नेट बैंकिंग दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है
अतः एक internet उपयोगकर्ता आइएमपीएस का उपयोग कर उस दिन भी paise transfer सकता है, जिस दिन बैंक की छुट्टी होती है। मोबाइल के जरिए IMPS पेमेंट सिस्टम का उपयोग कर आप बैंक अकाउंट, IFS कोड की जानकारी के बिना भी पैसे भेज सकते हैं पैसे डेबिट और क्रेडिट दोनों की स्थिति में आपको मोबाइल पर नोटिफिकेशन आता है।
Imps के जरिए निम्नतम एक रुपए और दिन में अधिकतम ₹2 लाख तक भेजे जा सकते हैं।
आई.एम.पी.एस ( Imps ) के अलावा पैसे भेजने के कौन से तरीके हैं?
Imps के अलावा भारत में Neft, RTGS जैसे ऑनलाइन पेमेंट मेथड है। जिनकी सहायता से एक व्यक्ति किसी के खाते में घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकता है।
NEFT का संक्षिप्त नाम National Electronic Funds Transfer है, जिसे साल 2005 में लांच किया गया था। Neft में मनी ट्रांसफर रियल टाइम पर नहीं होती है। Neft के माध्यम से आपके द्वारा किया गया money transfer Batches में होता है। अतः आप तुरंत पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते, आप बैंक के working time पर ही पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
RTGS का संक्षिप्त नाम real time gross settlement है।
इसमें पेमेंट real Time पर ट्रांसफर होती है मतलब आप मिनटों में पैसे ट्रांसफर कर पाते हैं।
यह Neft की तुलना में फास्ट है, और उसका इस्तेमाल कर आप एक साथ 10 लाख रुपए तक 1 दिन में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसे अधिकतम राशि भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है आप RTGS की अधिक जानकारी के लिए यह लेख RTGS क्या है? कैसे इस्तेमाल करें? पढ़ सकते हैं
यह भी पढ़ें
Full website kaise banate hain
Affiliate marketing se kamane ka poora tarika
Dailymotion se paisa kamana seekhe
Online paisa kamane ke kuch tarike
Seo kya hai Full Information In Hindi
Blog post kaise rank kaise karein
Mobile number port kaise karen मोबाइल पोर्ट कैसे करें
Cheap and best phone under 10000 Rs
क्या Imps से पैसा भेजने का चार्ज भी लगता है?
- जी हां Imps से लगने वाला शुल्क काफी कम होता हैं, हालांकि यह आपकी बैंक पर निर्भर करता हैं कि वह क्या चार्ज लेते हैं।
- सामान्यतः ₹10,000 की राशि ट्रांसफर करने पर बैंक आप से ढाई रुपए + जीएसटी लेते है।
- 10,000 से 1 लाख के बीच में money transfer के लिए ₹5 + जीएसटी
- जबकि 1 से 2 लाख के बीच किए गए money transfer में आपको 15₹ + जीएसटी देना होता है
- और 2 लाख से अधिक रुपए के लिए ₹25 + जीएसटी Pay करना होता है।
Conclusion
तो साथियों इस लेख में आपको IMPS क्या है? इसका उपयोग कैसे करें? और इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली होगी। हमें आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी, और आप इसे शेयर जरूर करेंगे।