Youtube has launched new mid roll ads for the creators to make more money out of the video. इस लेख में आप जुलाई 2020 में यूट्यूब के द्वारा लागू की गई मिड रोल विज्ञापन की सुविधा के विषय में संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकेंगे। अगर आप यूट्यूबर है तो आपके लिए या लेख बेहद ही कारगर साबित होने वाला है।
आप इस नई पॉलिसी के माध्यम से अपनी कमाई को और बढ़ा सकते हैं।
Mid Roll ads in YouTube in Hindi
जैसा कि हम सभी जानते हैं वर्तमान समय में कई ऐसे बड़े यूट्यूबर हैं जो लाखों में अपना महीना कमा रहे हैं। अपना ही नहीं बल्कि अपने घर-परिवार का पालन-पोषण भी वह यूट्यूब के द्वारा कमाए गए पैसों से कर रहे हैं। आप ऐसे यूट्यूब पर कार्य करने वाले लोगों को जानते होंगे , यहां मुझे बताने की आवश्यकता नहीं है।
यूट्यूब ऑनलाइन कमाई का एक बड़ा माध्यम बन गया है। यूट्यूब पर गूगल ऐडसेंस के विज्ञापन लगाए जाते हैं , उस विज्ञापन के माध्यम से वीडियो बनाने वाले को मुनाफा होता है। यूट्यूब की कुछ शर्तें हैं , जिसको पूरा करते ही यह विज्ञापन आपके यूट्यूब चैनल पर चालू किए जाते हैं।
आज की वीडियो में यह बताने की कोशिश कर रहा हूँ , यूट्यूब के द्वारा जुलाई माह 2020 में मीड रोल ऐड ( Mid roll ads ) के नाम से नई पॉलिसी लागू की गई है।
यह कहें कि पुराने पॉलिसी में कुछ बदलाव किया गया है।
वीडियो बनाने वाले को अधिक मुनाफा हो सके उसकी योजना की गई है।
यूट्यूब में जुलाई माह के अंत तक उन सभी वीडियो पर मीड रोल एड चालू करने का विकल्प दिया है। जो 8 मिनट या उससे ऊपर है। जैसा कि आप जानते हैं पहले 10 मिनट या उससे अधिक समय के वीडियो पर विज्ञापनों की संख्या बहुतायत मात्रा में हुआ करती थी।
अब उस समय को कम करके 8 मिनट किया गया है।
अगर आप यूट्यूब पर 8 मिनट या उससे अधिक समय का वीडियो बना रहे हैं , तो यह बदलाव आपके लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है।
आप यूट्यूब क्रिएटर स्टूडियो में जाकर इस विकल्प को स्वीकृत कर सकते हैं।
अपने चैनल पर लागू कर सकते हैं। यह विकल्प चुनने का अधिकार आपको है।
आप भविष्य में इस विकल्प को चालू अथवा बंद भी कर सकते हैं।
मीड रोल एड आपके वीडियो में विज्ञापन की मात्रा को बढ़ा देता है , जिससे दर्शक को अधिक मात्रा में विज्ञापन दिखता है। यह विज्ञापन कई प्रकार के होते हैं , जैसा कि आप वीडियो का प्रकार चुनते हैं।
उन विज्ञापनों के माध्यम से आपके एक वीडियो में कमाई की प्रतिशत में वृद्धि संभव है।
यह वृद्धि आकलन के अनुसार 20 से 35% ज्यादा है।
आप यूट्यूब द्वारा लागू की गई नई पॉलिसी को अपना सकते हैं , जिससे आपको कमाई में इजाफा करने का मौका मिल सकता है। अगर आपने इस प्रकार के विज्ञापन को पहले ही चालू किया हुआ है , तो आपको दोबारा इस विज्ञापन को चालू करने की आवश्यकता नहीं है।
आपके चैनल पर यह स्वतः जुलाई माह के अंत में लागू हो जाएगा।
Final words
आशा है यह लेख आपको पसंद आया हो। आपके लिए इसमें कुछ जानकारियां निहित होगी ।
भविष्य में इस प्रकार के लेखों से जुड़े रहने के लिए आप हमारे प्लेटफार्म से जुड़े रहे।
HOW TO MAKE MONEY ONLINE
Affiliate marketing se kamane ka poora tarika
Dailymotion se paisa kamana seekhe
Online paisa kamane ke kuch tarike
SEO
Seo kya hai Full Information In Hindi
Blog post kaise rank kaise karein
Hindi jankari