Mobile number port kaise karen मोबाइल पोर्ट कैसे करें

Dosto aaj hum seekhenge mobile number port kaise karen hindi mai.

 

Mobile number port kaise karen

 

भूमिका –

वर्तमान समय में लोगों के सामने अपने मोबाइल के डाटा प्लान को लेकर चिंता है। ऐसे समय में जब जियो ( jio ) ने मोबाइल के क्षेत्र में क्रांति लाकर एक मिसाल प्रस्तुत किया , ऐसे में जहां अन्य मोबाइल डाटा सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में प्रतिस्पर्धा का भय समा गया है। मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ ने जिस प्रकार लोगों के समक्ष अपनी एक नई छवि प्रस्तुत की है उससे भारतवासी गर्व महसूस कर रहे हैं।

जहां अभी तक अन्य मोबाइल सर्विस कंपनीयां लोगों को महंगा डाटा प्लान दे रही थी वही जिओ कंपनी ने कुछ समय फ्री डाटा और फोन सुविधा देकर लोगों को अपनी और आकर्षित किया।

ऐसे में भारत में बड़ी संख्या में लोग इसके प्रति आकर्षित हुए और जियो jio को अपनाया।

 

आम समस्या –

आज सभी मोबाइल सर्विस कम्पनी ने वित्तीय घाटे से उबरने के लिए मासिक शुल्क निर्धारित किया है। इस प्रकार सें प्रकार के शुल्क से लोग और परेशान हो रहे हैं और उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि उनके पास 4 सिम अर्थात 4 मोबाइल नंबर है तो क्या उन्हें मासिक शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।

प्रतिस्पर्धा से अन्य कंपनी जहां अपने ग्राहकों को जियो सर्विस में जाते हुए देख अपना घाटा महसूस कर रहे थे। उनका वित्तीय घाटा निरंतर गिरता जा रहा था। ऐसे में सभी कंपनियों ने सुविधा जारी रखने के लिए कम से कम ₹35 का मासिक शुल्क रिचार्ज करना अनिवार्य कर दिया अन्यथा उनके नंबर पर कॉल का आना – जाना बंद कर देते है । अब लोगो को यह समझ नहीं आरहा की उन्हें प्रति महीने ₹140 का शुल्क केवल अपने नंबर को चालू रखने के लिए देना है।

ऐसे में लोग बड़ी तादाद में एक-दूसरे कंपनियों को अपना रहे हैं।

इसके लिए यदि आप भी अपना प्लान बना रहे हैं आप भी अपने सर्विस प्रोवाइडर को बदलना कहते हैं तो अपना मोबाइल आप स्वयं पोर्ट करा सकते हैं।

इसके लिए आपको नीचे दिए गए निर्देश का पालन करना होगा।

 

नेटवर्क समस्या

मोबाइल नेटवर्क समस्या कस्टमर के लिए एक बेहद ही बड़ी समस्या है।  माना जा सकता है कि आप कहीं बंद कमरे में हो या बेसमेंट आदि जगह पर हो जहां किसी भी नेटवर्क को पहुंचना मुश्किल है वैसी जगह पर समस्या हो तो यह ग्राहक समझता है। किंतु अगर खुली जगह पर और घर में बैठे हुए या ऑफिस में कार्य करते हुए आपका मोबाइल नेटवर्क काम ना करें तो यह समस्या बेहद जटिल हो जाती है।  ऐसे में ग्राहक अपने कंपनी के सर्विस से ना खुश होता है और उसे दूसरे नेटवर्क पर जाने को विवश हो जाता है।

आज भारत में सरकारी नेटवर्क जितने भी हैं , उन सभी में यह एक बड़ी समस्या है और लोग सरकारी सेवा लेने के बजाय किसी प्राइवेट सेवा को अपनी पसंद बना रहे हैं। भारत सरकार इस गंभीर समस्या के प्रति विशेष ध्यान नहीं दे रही है , जिसके कारण सरकारी है घाटा बढ़ता जा रहा है। वह समय दूर नहीं जब कोई भी व्यक्ति सरकारी मोबाइल सेवा लेने से परहेज करेगा।  अभी 2 साल से यह देखने को आ रहा है जितने भी सरकारी मोबाइल अथवा टेलीफोन सुविधा को यूज कर रहे थे वह सब दूसरे नेटवर्क पर शिफ्ट हो रहे हैं।

 

खुद पोर्ट कैसे करें ?

  • अपने मैसेज बॉक्स में जाकर PORT लिखकर स्पेस देना होगा और अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालना होगा उदाहरण के लिए –
  • PORT 545*******58 और आपको1900 पर यह मैसेज भेजना होगा।
  • ध्यान रखने वाली बात यह है कि कंपनी द्वारा निर्धारित किए गए एसएमएस sms  चार्ज को काटा जाएगा। इसलिए आपके मोबाइल में इस मैसेज को भेजने के लिए s.m.s. चार्ज आपके मोबाइल में होना चाहिए।
  • जैसे एयरटेल कंपनी प्रति मैसेज ₹1 का चार्ज करती है , इसलिए एयरटेल के यूजर को अपने मोबाइल में पोर्ट करने से पहले एक रूपए होना आवश्यक है अन्यथा वह पोर्ट नम्बर प्राप्त नहीं क्र पाएंगे।

पोर्ट नंबर मिलने के बाद क्या करें ?

  • पोर्ट का मैसेज करने के उपरांत आपको एक यूनिक नंबर ट्राई tria अर्थात टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी की तरफ से दिया जाएगा
  • ID प्रूफ – पोर्ट की सुविधा के लिए आपको एक id प्रूफ देना होगा।  आज आधार कार्ड की सुविधा होने के कारण आप आधार से भी
  • उस नंबर को लेकर अपने अगले सर्विस प्रोवाइडर जिसको आपने चूनना है उसके पास जाकर यह 15 डिजिट का यूनिक नंबर देना होगा।
  • उसके उपरांत 7 दिन के बाद आपका सर्विस प्रदाता आपके मन मुताबिक हो जाएगा।
  • इसकी सुचना आपके मोबाइल न. पर निरंतर मिलता रहेगा
  • न. चालू होने पर आप प्लान रिचार्ज कर सुविधा का प्रयोग कर सकते है।

 

अन्य उपयोगी बातें

  • अंडर स्टेट – ध्यान रखें पोर्ट करने की सुविधा केवल अंतरराज्य स्टार पर है। जैसे दिल्ली का व्यक्ति दिल्ली में ही पोर्ट सुविधा ले सकता है।
  • अपना id प्रूफ में प्रयोग कर सकते है।
  • TRAI द्वारा प्राप्त 15 no का युनिक id केवल 15 दिनों के लिए मान्य होता है।  आप इस no को किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
  • 90 दिन लॉकिंग टाइम पोर्ट होने के उपरांत आप 90 दिनों के लॉकिंग समय में चले जाते है।इन दिनों में आप अपना नेटवर्क नहीं बदल पाएंगे अतः आवश्यक है आप जिस नेटवर्क को चुनना चाहते हे उन्हें पहले जाँच – परख ले।

Read awesome articles below

MARKETING

Brand name kaise banaye

Digital marketing kya hai

Free me website kaise banaye

Full website kaise banate hain

HOW TO MAKE MONEY ONLINE

Youtube se paisa kese kamaye

Affiliate marketing se kamane ka poora tarika

Dailymotion se paisa kamana seekhe

Online paisa kamane ke kuch tarike

SEO

Seo kya hai ? SEO In Hindi Full Information

Blog post kaise rank kaise karein

Our social handles

Facebook page

Youtube channel

Leave a Comment