Online gift kaise kare – ऑनलाइन गिफ्ट कैसे करे

How to gift someone online in Hindi in detail – online gift kaise kare poori jankari.

प्रस्तुत लेख में हम ऑनलाइन गिफ्ट खरीदने तथा उसको अपने शुभचिंतकों तक भेजने की प्रक्रिया को आसान भाषा में समझाने का प्रयत्न करेंगे।

इस लेख के माध्यम से आप ऑनलाइन गिफ्ट की सभी प्रक्रिया को समझ पाएंगे। आप किस प्रकार गिफ्ट खरीदें और उन्हें अपने दोस्तों तक शुभचिंतकों तक कैसे भेजें। गिफ्ट में किसी प्रकार की समस्या या कमी हो तो उसका निवारण कैसे करें यह सभी इस लेख में उपलब्ध है।

 

Online Gift kaise kare –

वर्तमान समय में संचार क्रांति इतनी विस्तृत और सुलभ हो गई है , जितनी पूर्व कुछ वर्षों में नहीं थी। आज लगभग प्रत्येक घर में आधुनिक फोन की पहुंच हो गई है। जहां संचार के क्षेत्र में मोबाइल फोन अहम भूमिका निभा रहा है , वही दुकान , व्यवसाय आदि ऑनलाइन हो गया है। कोई भी व्यक्ति पारंपरिक दुकानों पर जाए बिना अपने आवश्यकता अनुसार सामान घर पर मंगा सकता है।

अपने दोस्तों या परिवार तक को पहुंचा/भेज  सकता है।

2014 में भारत ने जिस सरकार को चुना उसने डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को मजबूत किया।

आज भारत डिजिटलीकरण के क्षेत्र में निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। डिजिटलीकरण का लाभ किसानों तक को सुविधा अनुसार प्राप्त हो रहा है।

आज व्यक्ति अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए ऑनलाइन माध्यम को सर्वश्रेष्ठ मानता है। पारंपरिक दुकान में जहां सीमित सामग्री उपलब्ध होते हैं , वही ऑनलाइन में वस्तुओं की बहुतायत मात्रा में उपलब्धता ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। व्यक्ति अपने मन मुताबिक उन प्लेटफार्म पर अपने आवश्यकतानुसार वस्तुओं को चयन कर सकता है। पसंद की हुई वस्तुओं को खरीद सकता है , यहां तक कि उसे पसंद ना आने के उपरांत वह पुनः दुकानदार को लौटा भी सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस खरीदारी में भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन तथा कैश ऑन डिलीवरी माध्यम भी रहता है।

 

गिफ्ट का महत्व

गिफ्ट/उपहार देने की प्रक्रिया प्राचीन समय से चलती आ रही है। उपहार किसी भी व्यक्ति को अपने प्रति आकर्षित और खुशमिजाजी को प्रकट करता है। भारत में विशेषकर उपहार देने की परंपरा काफी प्राचीन है। किसी भी प्रकार का उत्सव हो उसमें एक-दूसरे को उपहार दिया जाता है।  दीपावली , दशहरा आदि अनेक ऐसे भारतीय पर्व है जिसमें लोग आपस में एक-दूसरे को उपहार देते हैं।

भारतीय परंपरा में शादी के अवसर पर दूल्हे अथवा दुल्हन को उपहार भेंट किया जाता है। बच्चे के जन्म लेने पर उसे अनेकों-अनेक उपहार प्राप्त होते हैं। जन्मदिन तथा ऐसे अनेकों पर्व देखने को मिले हैं जहां उपहार की परंपरा आज भी मजबूती से कायम है।

उपहार देकर किसी भी व्यक्ति को प्रसन्न किया जा सकता है।

कोई व्यक्ति अगर आप से नाराज है उसको एक छोटा सा उपहार देकर भी उसकी नाराजगी को आप दूर कर सकते हैं। उस व्यक्ति को अपने प्रति आकर्षित कर सकते हैं , उनके विचारों को अपने अति सुंदर बना सकते हैं।आपके प्रति उनकी भावनाएं सदैव स्वच्छ और साफ रहेगी।

आप उनसे उपहार देकर किसी प्रकार का कार्य भी करवा सकते हैं।

उपहार का इतना महत्व है , उपहार देने और उसके प्रति मनसा व्यक्ति के चरित्र और उसके हृदय को व्यक्त कर सकता है। व्यक्ति का चरित्र कैसा है ?

उसका हृदय गंदा है अथवा साफ यह सब उपहार के द्वारा समझा जा सकता है।

उपहार प्रेम की प्रगाढ़ता को बढ़ाता है।

आज उपहार देने का कोई बंधन नहीं है , किसी भी व्यक्ति को उपहार भेंट किया जा सकता है। एक पति अथवा पत्नी एक-दूसरे को उपहार भेंट करके उन्हें अपने प्रति आकर्षित करते हैं। अपने प्यार के बंधन को मजबूत करते हैं। वही एक शिष्य अपने गुरु को उपहार स्वरूप छोटी सी वस्तु भी भेंट करके , अपने गुरु के प्रति समर्पित भाव को प्रकट करता है।

एक पुत्र अपने माता-पिता को छोटी से छोटी वस्तु भी भेंट कर अपने प्यार , उनके प्रति कृतज्ञता को समर्पण को व्यक्त करता है। उपहार का अनेकों अर्थ में विशेष महत्व है। अतः उपहार उन सभी बातों को कह देता है , जो हजारों बात आप मुख के द्वारा प्रकट नहीं कर सकते।

 

गिफ्ट से जुड़ी खुशियां

गिफ्ट से जुड़ी खुशियों को आपने अपने जीवन में अवश्य महसूस किया होगा।

कभी यह खुशी का इजहार करने के लिए दिया जाता है तो कभी कृतज्ञता का भाव जताने के लिए। आज किसी से क्षमा मांगने का भी यह एक सशक्त माध्यम बन गया है। गिफ्ट प्राप्त करने वाला व्यक्ति खुशियों में इतना सराबोर हो जाता है कि अपने पुराने हृदय के विकारों को भूल जाता है।

गिफ्ट देना और लेना दोनों ही जीवन में खुशियों का संचार करता है।

आप भी गिफ्ट प्राप्त करके अवश्य अपने जीवन में कभी ना कभी खुशी का अनुभव प्राप्त किया होगा।

वर्तमान समय में गिफ्ट का प्रचलन काफी बढ़ गया है।

छोटी से छोटी खुशियां व्यक्ति आपस में साझा करते हैं।

कोई भी त्योहारों , उत्सव हो या कोई ऐसा समय जिसको आप विशेष रूप से मनाना चाहते हैं , इसमें गिफ्ट एक अहम भूमिका निभाता है।

 

ऑनलाइन गिफ्ट कहां से खरीदें – Online gift kaise kare aur kaha se kharide

वर्तमान समय में ऑनलाइन गिफ्ट खरीदने का बहुत सारा ऑप्शन उपलब्ध है। अनेकों ऐसे प्लेटफार्म है जहां से आप अपने मन मुताबिक गिफ्ट की खरीदारी कर सकते हैं।

अमेजॉन , फ्लिपकार्ट , स्नैपडील जैसे कई विश्वसनीय प्लेटफार्म है।

जहां से आप ऑनलाइन गिफ्ट खरीद सकते हैं। और भी कई ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आपको भारी मात्रा में डिस्काउंट का फायदा भी मिल जाता है। कई बार ऐसा भी देखने को मिला है बाजार से इन प्लेटफार्म पर 90% तक की छूट भी मिल जाती है।

पारंपरिक बाजार से ऑनलाइन गिफ्ट खरीदारी में काफी सहूलियत होती है।

एक ही जगह बैठे आप अनेकों प्रकार के गिफ्ट को देख सकते हैं।  अ

पने बजट के अनुसार चुन सकते हैं।

जबकि बाजार में अनेकों प्रकार के गिफ्ट को नहीं देख सकते।

जैसे आप पोस्टकार्ड खरीदने के लिए किसी गिफ्ट शॉप पर जाते हैं तो वहां पर उसी प्रकार के गिफ्ट उपलब्ध होंगे।

जबकि ऑनलाइन में ऐसा नहीं है।

  • यहां फोटो फ्रेम ,
  • पोस्टकार्ड ,
  • खिलौने ,
  • डायरी ,
  • पेन आदि जो भी आप सोचते हैं वह सभी उपलब्ध रहता है।

 

ऑनलाइन गिफ्ट खरीदने से पूर्व सावधानियां – Online gift kaise kare savdhani ke saath

आज के समय में ऑनलाइन गिफ्ट खरीदने की परंपरा है। व्यक्ति परंपरिक बाजार जाने के बजाय ऑनलाइन गिफ्ट खरीदना अथवा मंगाना पसंद करता है।

यहां आपको काफी सारे फायदे तथा आर्थिक बचत भी संभव होती है।

किंतु ऑनलाइन खरीदारी से पूर्व आपको कुछ सावधानियों पर भी ध्यान देना चाहिए –

  • विश्वसनीय प्लेटफार्म से खरीदारी करें।
  • किसी भी वस्तु को खरीदने से पूर्व उसकी रेटिंग अवश्य देखें।
  • अपने द्वारा चुने गए वस्तु तुलना अन्य जगह पर उपलब्ध वस्तु से करें जैसे पैसे , कंपनी , रेटिंग आदि
  • डिलीवरी सुविधा कैसी है तथा उस पर आपको अतिरिक्त शुल्क देना है अथवा नहीं।

 

किस प्रकार का गिफ्ट चुने

गिफ्ट चुनते समय सदैव लोगों को असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ता है। अपने प्रियजनों को कैसा गिफ्ट दें ?

किस प्रकार का गिफ्ट दें ?

कितने मूल्य का दें ? यह सब गिफ्ट खरीदने से पूर्व की स्थिति रहती है।

गिफ्ट को खरीदने से पूर्व उसका चयन आप उस व्यक्ति से करें जिसको भेंट करना है।

अगर कोई बच्चा है तो खिलौने , स्टेशनरी या इलेक्ट्रॉनिक गेम डिवाइस दिया जा सकता है। अगर कोई गृह प्रवेश जैसा कार्यक्रम है तो घर में साज-सज्जा के अनुरूप भेंट किया जा सकता है।

  • जिसमें फोटो फ्रेम ,
  • चादर ,
  • कप-प्लेट आदि का चयन कर सकते हैं।

इसी प्रकार किसी बुजुर्ग को गिफ्ट भेंट करना है तो , उनके अनुसार उपयोगी वस्तुओं का चयन करें।  जिनका वह प्रयोग कर सकते हैं।

  • आप उन्हें रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले तौलिए ,
  • गमछे या रुमाल ,
  • रेडियो सेट या
  • आरामदायक चप्पल-जूते भी दिला सकते हैं।

यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको भेंट कि नहीं करना है।

आपका क्या बजट है , उसके अनुसार आप ऑनलाइन गिफ्ट का चयन कर सकते हैं।

 

अपने लोगों को गिफ्ट कैसे भेजें

दूर बैठे अपने शुभचिंतकों को गिफ्ट भेजना आज सुविधाजनक हो गया है। ऑनलाइन खरीदारी कर आप उन्हें गिफ्ट भेंट कर सकते हैं। उस गिफ्ट को पहुंचाने के लिए आपको उनके समक्ष जाने की आवश्यकता नहीं है।

आपका गिफ्ट कोरियर के माध्यम से उन तक पहुंच जाएगा।

ऑनलाइन गिफ्ट खरीदारी करने के बाद जब आप पैसों का भुगतान करते हैं , तब वहां उस वस्तु की डिलीवरी का पता पूछा जाता है।  आप जिन्हें गिफ्ट भेंट करना चाहते हैं , उनका पता वहां लिख दें।  पैसों को भुगतान कर दें तय समय सीमा के भीतर वह प्रोडक्ट आपके शुभचिंतक तक पहुंच जाएगा।

अगर आपके द्वारा चयन किया गया गिफ्ट किसी प्रकार से बदला हुआ हो या टूट-फूट हो तो आप उसको सात से पंद्रह दिन के भीतर वापस लौटा  भी सकते हैं।

जब आप खरीदारी करते हैं , वहां पर आपको रिटर्न बैक का भी व्योरा दिया जाता है।

जिसमें वापस लौटाने की पूरी प्रक्रिया विस्तृत रूप से दी जाती है।

FInal words

HOW TO MAKE MONEY ONLINE

Youtube se paisa kese kamaye

Affiliate marketing se kamane ka poora tarika

Dailymotion se paisa kamana seekhe

Online paisa kamane ke kuch tarike

SEO

Seo kya hai Full Information In Hindi

Blog post kaise rank kaise karein

Hindi jankari 

Hosting kya hoti hai

Domain name kya hota hai

एडसेंस क्या है 

Mobile number port kaise karen मोबाइल पोर्ट कैसे करें

Cheap and best phone under 10000 Rs

Leave a Comment