इस लेख में आप पाएंगे आउटपुट डिवाइस की पूरी जानकारी उदाहरण के साथ, इसके Types को विस्तार से समझेंगे.
Learn what is Output device in Hindi with all possible examples in details like Printer, Monitor, Speaker, projector, Sound Card, and other devices.
कंप्यूटर एक विद्युत मशीन है जिसे चलाने हेतु कंप्यूटर को इनपुट तथा आउटपुट डिवाइसेज की आवश्यकता पड़ती है.
ऐसे उपकरण जिनके माध्यम से कोई जानकारी कंप्यूटर में हम दर्ज यानी Put करते हैं वह इनपुट डिवाइस होते हैं जबकि वे Devices जिनसे डाटा produce होती है उन्हें Output डिवाइस के तौर पर हम जानते हैं,
आज की डिजिटल जीवन शैली में कंप्यूटर का प्रयोग घर-घर में किया जा रहा है अतः एक कंप्यूटर उपयोगकर्ता होने के नाते हमें कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे आउटपुट डिवाइस के बारे में पता होना बेहद जरूरी है। तो आइए सबसे पहले समझते हैं
आउटपुट डिवाइस की पूरी जानकारी ( What is Output device in Hindi )
Computer के वह भाग जो कंप्यूटर से प्राप्त डाटा को किसी दूसरे रूप ( फॉर्म ) में परिवर्तित कर यूजर को प्रदर्शित करते हैं उन्हें आउटपुट डिवाइस ( Output Devices ) के तौर पर जाना जाता है ।
बता दें Output से तात्पर्य उस डाटा या जानकारी से है जिसे कंप्यूटर द्वारा जनरेट किया जाता है।
अतः दूसरे शब्दों में कहें तो कोई भी ऐसा डिवाइस जिससे कोई जानकारी आउटपुट होती है वह आउटपुट डिवाइस होता है।
Monitor speaker printer इत्यादि सभी आउटपुट Devices के ही एक प्रकार हैं। जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कंप्यूटर को चलाने हेतु इनपुट और आउटपुट दोनों डिवाइसेज महत्वपूर्ण होते हैं। जहां इनपुट डिवाइस जैसे कीबोर्ड, माउस की मदद से कंप्यूटर को raw data प्राप्त होता है,
वहीं दूसरी तरफ आउटपुट डिवाइस जैसे मॉनिटर, प्रिंटर को computer से डाटा प्राप्त होता है।
उदाहरण के तौर पर जब आप इनपुट डिवाइस कीबोर्ड से कोई key प्रेस करते हैं कंप्यूटर उस परिणाम को Output डिवाइस मॉनिटर पर शो करता है। इसके अलावा किसी आवाज को रिकॉर्ड करने के लिए जब हम इयरफोन का इस्तेमाल कंप्यूटर में करते हैं, तो यह input device का एक प्रकार है।
वहीं जब रिकॉर्ड की गई आवाज को हम किसी स्पीकर के माध्यम से सुनते हैं तो यह एक आउटपुट डिवाइस का example है।
फंक्शनैलिटी के आधार पर output डिवाइसेज के प्रकार?
कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले अधिकतर सभी आउटपुट डिवाइसेज मुख्य श्रेणी के अंदर आते हैं
Visual, Data, Print और sound आइए इन्हें विस्तार से समझते हैं कैसे?
1. Monitor ( मॉनिटर : आउटपुट डिवाइस )
एक आउटपुट डिवाइस जो computer से डाटा प्राप्त कर उसे स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है मॉनिटर कहलाता है। आपके द्वारा माउस से किया गया कोई क्लिक या कीबोर्ड से दिया गया कोई निर्देश आपको मॉनिटर स्क्रीन पर दिखाई देता है इसलिए इसे एक भी Visual आउटपुट डिवाइस भी कहा जाता है।
एक Monitor में स्क्रीन, पावर सप्लाई तथा पावर एडजेस्ट करने वाले बटन इत्यादि सभी कार्य करते हैं।

2. Speakers
Computer से अटैच ध्वनि उत्पन्न करने वाले स्पीकर को भी आउटपुट डिवाइस का ही एक प्रकार माना जाता है। स्पीकर का मुख्य कार्य कंप्यूटर में मौजूद sound card से सिग्नल को transform कर उन्हें ऑडियो में परिवर्तित करना होता है।

3. Printer ( प्रिंटर : आउटपुट डिवाइस )
प्रिंटर का मुख्य कार्य computer में text, number इत्यादि किसी भी डाटा की कॉपी कर उसे किसी कागज में प्रिंट करना होता है।
इसका मुख्य गुण किसी सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में परिवर्तित करना होता है।
बता दें प्लॉटर प्रिंटर की तरह ही एक आउटपुट डिवाइस है, जो लगभग प्रिंटर की तरह काम करता है इसका इस्तेमाल ग्राफिक्स में होता था, परंतु आजकल इन्हें आधुनिक प्रिंटर्स द्वारा रिप्लेस किया जा चुका है।

4. Projector
बड़े पर्दे में दीवार पर इस्तेमाल होने वाला एक डिवाइस जो छवि और वीडियो को Produce करता है उसे प्रोजेक्टर कहा जाता है।
इसका इस्तेमाल सामान्यतया विद्यालयों, संस्थाओं में प्रेजेंटेशन देने हेतु किया जाता है।
Aadhunik projectors 3D टेक्नोलॉजी को अपना चुके हैं, जिसमें एक उपयोगकर्ता स्क्रीन पर एक ही इमेज को दो तरह से देख सकता है।

5. Headphone
कंप्यूटर से ऑडियो को Output कर हेडफोन किसी भी ध्वनि को प्राइवेटली सुनने में मदद करते हैं।
सामान्यतः हेडफोन को Output Devices के तौर पर जाना जाता है
क्योंकि कंप्यूटर से उत्पन्न ध्वनि को यह हमारे कानों तक पहुंचाता है
लेकिन अगर किसी हेडफोन में माइक्रोफोन लगा हुआ है तो वह इनपुट डिवाइस का भी काम कर सकता है।

6. Video card
सीपीयू केस में मदरबोर्ड से अटैच video card भी output device का एक प्रकार है जिसे एक्सपेंशन कार्ड भी कहा जाता है. वीडियो कार्ड का मुख्य कार्य कंप्यूटर की विधि image या वीडियो की प्रोसेसिंग करना होता है जिससे स्क्रीन पर विजुअल्स बेहतर दिखे! ज्यादातर कंप्यूटर्स में बेसिक वीडियो कार्ड होता है लेकिन एक बेहतर वीडियो कार्ड का इस्तेमाल कर शानदार ग्राफिक वीडियो, इमेजेस स्क्रीन पर देखे जा सकते हैं।

7. Sound card ( आउटपुट डिवाइस )
क्या आप जानते हैं speaker, headphone जिनका इस्तेमाल हम कंप्यूटर पर करते हैं उनके साउंड सिगनल्स को नियंत्रित करने का कार्य Sound Card द्वारा किया जाता है। साउंड कार्ड जिसे एक्सपेंशन कार्ड के तौर पर जाना जाता है। हालांकि जरूरी नहीं सभी computers में soundcard हो लेकिन गेम्स खेलने, मूवी देखने इत्यादि कार्यों में बेहतर sound quality के लिए साउंड कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है।
तो यह थे आउटपुट डिवाइस के कुछ महत्वपूर्ण प्रकार।
अब हम एक महत्वपूर्ण प्रश्न का जवाब जानते है।
क्या कोई Device इनपुट और आउटपुट डिवाइस दोनों का काम कर सकता है?
जी हां, कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले अधिकतर डिवाइस जिन्हें हम आउटपुट डिवाइस के तौर पर जानते हैं। अगर हम इन्हे ध्यान से देखें तो पता चलता है यह इनपुट Device का भी काम करते हैं
आइए इन्हें example से समझते है।
मार्केट में कई ऐसे मॉनिटर्स भी उपलब्ध हैं जिनमें माइक्रोफोन लगा हुआ है.
इसका अर्थ है कि वे न सिर्फ डाटा डिस्प्ले कर सकते हैं बल्कि कोई इंफॉर्मेशन रिसीव भी कर सकते हैं। साथ ही कुछ ऐसे कीबोर्ड भी हैं जो Message डिस्प्ले करते हैं, यहां तक की वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला वेबकैम रिकॉर्डिंग के स्टेटस को LED लाइट के जरिए प्रदर्शित करता हैं।
इसका मतलब है कि इनपुट डिवाइस होने के बावजूद भी वे आउटपुट डिवाइस का काम कर रहे हैं।
और हां अंत में जिस प्रिंटर का इस्तेमाल हम डाटा को प्रिंट करने के लिए करते हैं अगर वह प्रिंटर हमें प्रिंटर में मौजूद ink (स्याही) के अमाउंट के बारे में बताता है तो यह एक इनपुट डिवाइस की कार्यप्रणाली को प्रदर्शित करता है।
यह भी पढ़ें
Full website kaise banate hain
Affiliate marketing se kamane ka poora tarika
Dailymotion se paisa kamana seekhe
Online paisa kamane ke kuch tarike
Seo kya hai Full Information In Hindi
Blog post kaise rank kaise karein
Mobile number port kaise karen मोबाइल पोर्ट कैसे करें
Conclusion
तो साथियों इस लेख में अपने जाना आउटपुट डिवाइस क्या होते हैं? इसके मुख्य प्रकार कौन-कौन से होते हैं? हमें आशा है आउटपुट डिवाइसेज से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
Our social handles
अगर आपके मन में इस लेख के संबंध में कोई सवाल है तो नीचे पूछें.
साथ ही जानकारी को शेयर करना ना भूलें।
आउटपुट डिवाइस पर बहुत अच्छी जानकारी तथा नोट्स दिया है आपने लेकिन इमेज थोड़ी कम डाली है। हो सके तो और इमेज डालें एवं इस आर्टिकल को और बड़ा करने का प्रयास करें ताकि हमें कंप्यूटर नोट्स बनाने में आसानी हो।
वैसे आपके लिखने का तरीका बहुत अच्छा है