इस लेख में हम जानेंगे RTGS की फुल फॉर्म, कैसे इस्तेमाल करें, पैसे ट्रांसफर कैसे करें, फायदे और अक्सर पूछे जाने वाले सवाल के जवाब।
आज हम भले ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए paytm, Phone Pe, इत्यादि ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं परंतु बता दें साल 2004 में RTGS system को लॉन्च करने के बाद भारत की बैंकिंग प्रणाली में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला था।
क्योंकि RTGS नामक इस ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के आने के बाद, आज हम मिनटों में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। वर्तमान समय में देश भर में RTGS के जरिए रोजाना 6.35 लाख से भी अधिक ट्रांजैक्शन होती है। तो प्रश्न आता है ये RTGS क्या है? और कैसे इसका इस्तेमाल करना है? और क्या फायदे आपको मिलेंगे!
पूरी जानकारी हम यहां इस लेख में आपके लिए लेकर आएं है, तो RTGS के बारे में विस्तार से जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
RTGS की पूरी जानकारी
RTGS की फुल फॉर्म क्या है :- RTGS का संक्षिप्त नाम Real Time Gross Settlement है।
जिसे हिंदी में हम “तत्काल सकल निपटान” भी कह सकते हैं।
RTGS क्या है :- RTGS पूंजी ट्रांसफर करने का तीव्र और सुरक्षित Online तरीका है। जिसकी देखरेख आरबीआई भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा की जाती है।
RTGS की सहायता से हम देश के भीतर किसी के भी खाते में तत्काल सप्ताह के किसी भी दिन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। RTGS के जरिए पैसा भेजने की कोई लिमिट नहीं है, आप इसके माध्यम से एक बारी में 10 लाख रुपए भी किसी के खाते में भेज या प्राप्त ट्रांसफर कर सकते हैं।
हालांकि जितनी बड़ी मात्रा में आप राशि ट्रांसफर करते हैं, तो टैक्स के रूप में कुछ शुल्क आपको देने होते हैं। यही कारण है कि यह वर्तमान में बैंक द्वारा उपलब्ध की जाने वाली सबसे तीव्र money transfer method है।
बता दें
- RTGS के माध्यम से होने वाले फंड ट्रांसफर की इस प्रक्रिया को वायर ट्रांसफर भी कहा जाता है।
- RTGS का पूरा नाम Real Time Gross Settlement है,
- जिसका अर्थ यह है कि यहां पर की जाने वाली पेमेंट व्यक्तिगत आधार पर Proceed होती है।
ना की Batch के अनुसार, किसी भी अन्य पेमेंट सिस्टम की तुलना में RTGS अत्यंत फास्ट माना जाता है,
आइए जानते हैं
RTGS से पैसा ट्रांसफर करने के लिए क्या चाहिए?
- RTGS के जरिए किसी भी लेनदेन को सफल करने हेतु निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
- आप जितना अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते है, वह आपके अकाउंट में होना चाहिए।
- आप beneficiary/payee यानी जिसके खाते में पैसा भेजना चाहते हैं, उसका नाम मालूम होना चाहिए।
- beneficiary का बैंक नाम, अकाउंट नंबर और बैंक की शाखा का ifs कोड होना चाहिए।
- आपके खाते पर नेट बैंकिंग सुविधा एक्टिवेट होनी चाहिए।
उपरोक्त जानकारी आपके पास है तो आइए जानते हैं किस तरीके से आप भी RTGS के माध्यम से पैसा online ट्रांसफर कर सकते हैं।
RTGS कैसे इस्तेमाल करें?
Step 1
सबसे पहले आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के माध्यम से username& password एंटर कर लॉगिन करें।
Step 2
सफलतापूर्वक Login करने के बाद स्क्रीन पर दिए गए Fund transfer टैब पर जाएं।
Step 3
अब add beneficiary के विकल्प को Choose करें। फिर आप अपने बैंक से किसी अन्य बैंक में पैसा भेजना चाहते हैं“Select Beneficiary Type” पर क्लिक करें और फिर“Transfer to Another Bank के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
Step 4
अब बेनिफिशियरी की सभी अकाउंट इनफार्मेशन जैसे उसका अकाउंट नंबर, IFS कोड, बैंक नेम इत्यादि जानकारी एंटर करें
Step 5
जानकारी को एक बार चेक कर लेने के बाद Confirm करने के लिए Add बटन पर क्लिक करें।
Step 6
Beneficiary details ऐड होने की इस प्रक्रिया में कुछ समय लगता है, अब कुछ समय का इंतजार करें इसके बाद स्क्रीन पर आपको Confirmation Message दिखाई देगा।
RTGS के जरिए पैसे ट्रांसफर कैसे करें? Step by Step
जब beneficiary details add हो जाती है, तो पैसे ट्रांसफर करने के लिए Fund Transfer के टैब पर जाए।
फ़िर RTGS के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
अब beneficiary को choose करें
फिर अमाउंट डालें।
अब पैसे भेजने से पूर्व एक बार दर्ज की गई सभी डिटेल्स को चेक कर लें, और Send बटन पर क्लिक करते ही 30 मिनट के भीतर पैसा उस व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
RTGS के फायदे
आरटीजीएस का इस्तेमाल देश में बड़ी संख्या में इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन आज भी कई लोगों को इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है आइए जानते हैं कौन कौन से फायदे आपको RTGS system से पेमेंट करने पर मिलते हैं।
1. सुरक्षित है
चूंकि देश का सेंट्रल बैंक RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) द्वारा आरटीजीएस की देखरेख की जाती है, अतः आपके द्वारा RTGS के जरिए की जाने वाली ऑनलाइन लेन-देन रिस्क फ्री और सुरक्षित होती है।
2. देश भर में, कहीं भी
एक राज्य से दूसरे राज्य में पैसा भेजना हो तो RTGS आपको यह सुविधा देता है कि आप देश के किसी भी कोने में, किसी के भी बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
3. तीव्र
नेफ्ट की तुलना में आरटीजीएस के इस्तेमाल का एक और बड़ा फायदा यह है कि यहां पर तत्काल ट्रांजैक्शन होता है। इसलिए आप मिनटों में किसी के खाते पर बड़ा अमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
4. सुविधाजनक
अब पैसे भेजने के लिए बैंक में लाइन लगाने की कोई जरूरत नहीं, हफ्ते के सातों दिन किसी भी समय आप एक क्लिक में किसी के भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
यह भी पढ़ें
Mobile number port kaise karen मोबाइल पोर्ट कैसे करें
Full website kaise banate hain
HOW TO MAKE MONEY ONLINE
Affiliate marketing se kamane ka poora tarika
Dailymotion se paisa kamana seekhe
Online paisa kamane ke kuch tarike
SEO
Seo kya hai Full Information In Hindi
Blog post kaise rank kaise karein
RTGS से जुड़े मन में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- FAQ
क्या आरटीजीएस से पैसा भेजने का कोई चार्ज लगता है?
यह चार्ज आपके द्वारा की गई लेनदेन की राशि पर निर्भर करता है, अगर आप 2 से 5 लाख के बीच लेनदेन करते हैं तो आपको ₹10 चार्ज के साथ GST भी देना होगा।
5 लाख से ऊपर की लेनदेन में आपको ₹10 और GST देना होगा
आरटीजीएस से कितना पैसा अधिकतम भेज सकते हैं?
RTGS से पैसे भेजने की कोई लिमिट नहीं है, यह आपके बैंक पर निर्भर करता है कि आप उन्हें कितनी राशि ट्रांसफर करने की अनुमति देते हैं।
सामान्यतः कुछ बैंक 1 दिन में 10 लाख रुपए भी ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं।
RTGS से पैसा भेजने की निम्नतम लिमिट?
क्योंकि आरटीजीएस को बड़ी मात्रा में पूंजी ट्रांसफर करने के लिए बनाया गया है। इसलिए आरटीजीएस के जरिए निम्नतम ₹2 लाख ट्रांसफर कर सकते हैं।
NEFT & आरटीजीएस में क्या अंतर है?
यह दोनों ही ऑनलाइन fund transfer method है, लेकिन दोनों के बीच एक मुख्य अंतर टाइम सेटेलमेंट का है। RTGS fast payment method है, जिसमें पेमेंट व्यक्तिगत आधार पर पूर्ण होती है, वहीं NEFT में Batches यानि समूह में होती है।
क्या भारत के सभी बैंकों में आरटीजीएस की सुविधा उपलब्ध है?
देश के लगभग सभी सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक जिनकी कुल संख्या 237 से भी अधिक है। आरटीजीएस के जरिए ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से आपको फंड ट्रांसफर करने की सुविधा दे रहे हैं।
Conclusion
आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद RTGS क्या है? RTGS के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें? आप भली भांति सीख चुके होंगे। अगर आपको यह जानकारी आई है तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।