UPI kya hai ( कैसे काम करता है और इसके फायदे )

UPI के माध्यम से आज हम एक क्लिक में एक अकाउंट से दूसरे खाते में आसानी से पैसे Send और Receive कर रहे हैं। इसलिए हाल ही में आरबीआई ने एक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि आज लेन देन में Debit Cards की तुलना में UPI से पेमेंट अधिक हो रही है।

वर्तमान में देश के 200 से भी अधिक बैंक यूपीआई को सपोर्ट कर रहे हैं और कई ऐसे लोकप्रिय और सुरक्षित ऐप्स हैं, जैसे Google Pay, PhonePe जिनकी मदद से upi का प्रयोग कर डिजिटली लेनदेन की जा सकती है।

परंतु अभी तक आप नहीं समझे यह UPI क्या है, कैसे इस्तेमाल करें, और इसके फायदे क्या हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।

UPI की फुल फॉर्म क्या है?

यूपीआई का शाब्दिक अर्थ unified payment interface है। जिसे हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफेस भी कहा जा सकता है।

UPI क्या है? कैसे काम करता है और इसके फायदे

यूपीआई National payment corporation of India द्वारा वर्ष 2016 में शुरू किया गया एक नया पेमेंट सिस्टम है। यूपीआई आपको अपने मोबाइल को एक डेबिट कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सीधे किसी कि खाते में पैसा भेजने और प्राप्त करने में मदद करता है।

वर्तमान में यह मनी ट्रांसफर के लिए सबसे तीव्र और सुविधाजनक तरीका है।

इस पेमेंट सिस्टम को मुख्यतः मोबाइल Devices के लिए बनाया गया है, चूंकि आज देश भर में करोड़ों स्मार्टफोन उपयोग करते हैं तो यूपीआई की मदद से वे एक क्लिक में देश के किसी भी बैंक में हफ्ते के सातों दिन किसी भी समय पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।

UPI से लेनदेन करने के लिए क्या चाहिए?

एक यूपीआई उपभोक्ता बनने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।

• बैंक खाता
•बैंक से लिंक मोबाइल नंबर
•Upi सपोर्टेड ऐप जैसे Phone Pe, Gpay
• एटीएम कार्ड

अगर यह सभी चीजें हैं तो डिजिटली लेनदेन करना अब आपके लिए चुटकियों का खेल होगा, आइए जानते हैं।

यूपीआई से लेनदेन कैसे करें?

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी UPI आधारित ऐप जैसे गूगल पे, फोन पे या फिर भीम ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • फिर आपको UPI सेट अप करना होगा। और
  • अपनी बैंक डिटेल्स को Add करना होगा,
  • फिर एक यूपीआई पिन बनानी होगी
  • जिसके बाद आपको एक यूपीआई आईडी मिल जाएगी।

जिससे आप सफलता पूर्वक यूपीआई के माध्यम से लेनदेन कर पाएंगे।

चलिए एग्जांपल के लिए हम जानते हैं BHIM यूपीआई एप में कैसे आप यूपीआई सेटअप कर सकते हैं।

UPI सेट अप कैसे करें?

यूपीआई सेट अप करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें :-

1. सबसे पहले भीम यूपीआई एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और ओपन करें।

2. अब अपनी भाषा चुनें

3. अब उस मोबाइल नंबर का चुनाव करें जो आपके बैंक से लिंक है।

4. अब इस ऐप में 4 अंकों का एक पासवर्ड बनाएं। जिसका इस्तेमाल आप ऐप को ओपन करते समय करेंगे।

5. अब स्क्रीन पर दी गई लिस्ट में से अपना बैंक सिलेक्ट करें उसके बाद debit card नंबर और expiry card details डालें।

6. अंत में 6 अंको की एक यूपीआई पिन Create कीजिए।

7. इतना करते ही आपका bank account Bhim App से सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा।

अब आप यहां से किसी के भी खाते में एक क्लिक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

 

BHIM ऐप से पैसा ट्रांसफर कैसे करें?

Bhim, Google Pay, phone Pe, जैसे भी ऐप का इस्तेमाल करती हुए जब आप लेनदेन हेतु upi का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास मुख्यतः 3 तरीके होते हैं।

पहला virtual payment address का इस्तेमाल करके।

दूसरा बैंक अकाउंट और IFSC कोड के माध्यम से

तीसरा सीधे QR code स्कैन करके

UPI के फायदे?

  • सुरक्षा की दृष्टि से इस समय यूपीआई लेनेदेन् का सबसे सुरक्षित माध्यम है। क्योंकि इसमें आप बिना bank details दिए सिर्फ upi id से अपने खाते में पैसा भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं।
  • UPI से किया जाने वाला लेने देन रियल टाइम बेसिस पर होता हैं, अर्थात जब आप एक अकाउंट से किसी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते हैं तो तत्काल पैसा दूसरे के खाते पर ट्रांसफर होता है।
  • UPI का उपयोग कर आप बैंक के अवकाश के दिनों में भी सीधा किसी के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप यूपीआई का उपयोग बिलों का भुगतान करने, दुकान पर खरीदारी करने तथा अन्य तरह के ऑनलाइन रिचार्ज और शॉपिंग के लिए कर सकते है।
  • आप आवश्यकता के अनुरूप यूपीआई के जरिए विभिन्न पेमेंट मोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • QR कोड, बैंक खाता या फिर यूपीआई आईडी से किसी को भुगतान कर सकते हैं।

तो इस तरह अपने जाना यूपीआई का उपयोग और इसके फायदे, अब इससे जुड़े अन्य सवाल जवाबों पर चर्चा करते है।

 

UPI से पैसा ट्रांसफर करने की अधिकतम लिमिट कितनी है?

NPCI के मुताबिक वर्तमान में आप यूपीआई के माध्यम से 1 दिन में अधिकतम ₹1 लाख रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि कुछ बैंकों द्वारा खुद से एक लिमिट सेट की हुई है आप इस संबंध में अपने बैंक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

यूपीआई से चार्जेस कितने लगते हैं?

वर्तमान में UPI के लेनदेन हेतु आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता, यही कारण है लेनदेन का यह एक आसान, मुफ़्त और सुविधाजनक तरीका यूपीआई को सर्वोत्तम पेमेंट मेथड बनाता है।

 

कैसे पता करें आपका बैंक यूपीआई सर्विस देता है?

वर्तमान में देश के सभी मुख्य बैंक यूपीआई सेवा अपने ग्राहकों को दे रहे हैं। लेकिन अगर आप इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं जिस बैंक में मेरा खाता है उसमें यूपीआई सर्विस Enable है या नहीं? तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस लिस्ट में अपने बैंक का नाम चेक कर सकते हैं।

https://www.upichalega.com/member-banks.php

यह भी पढ़ें

OTP in hindi

RTGS in Hindi

Imps kya hai

NEFT क्या है

Hosting kya hoti hai

Domain name kya hota hai

एडसेंस क्या है 

Mobile number port kaise karen

Brand name kaise banaye

Digital marketing kya hai

Free me website kaise banaye

Full website kaise banate hain

Youtube se paisa kese kamaye

Affiliate marketing se kamane ka poora tarika

Dailymotion se paisa kamana seekhe

Online paisa kamane ke kuch tarike

Conclusion

हमें आशा है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यूपीआई से लेन-देन करने की शुरुआत में अब आपको आसानी होगी। अगर फिर भी मन में कोई विचार हैं, कोई समस्या आ रही है तो आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं हमें आपकी सहायता करके बेहद खुशी होगी।

Leave a Comment